नगरनिगम की ओर से दून में पंद्रह जगह बनाए जाएंगे स्मार्ट वेंडिंग जोन
देहरादून, । दून शहर के विभिन्न इलाकों में नगर निगम की ओर से करीब पंद्रह जगह स्मार्ट वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। यहां व्यापारियों ग्राहकों की सुविधा के लिए बिजली पानी के साथ ही शौचालयों का निर्माण करवाया जाएगा। सोमवार को नगर निगम, एमडीडीए और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने निगम में बैठक कर योजना को लेकर विचार विमर्श किया। इसके बाद टीम ने जगह चिन्हित करने के लिए चंद्रबनी, तपोवन, मोथरोवाला, मोहकमपुर आदि क्षेत्रों का दौरा किया। कर एवं राजस्व अधीक्षक भूमि विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आठ वेंडिंग जोन नए बनाए जाएंगे। जबकि करीब आठ जगह पूर्व में बने वेंडिंग जोन स्मार्ट वेंडिंग जोन के रूप में विकसित किए जाएंगे। इस दौरान नगर निगम के वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।