छोटे मध्यम समाचार-पत्र स्वामी और फिल्ड मे कार्य कर रहे पत्रकारो को भी आर्थिक सहायता की दरकार है : राजू मौर्य
देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजू मौर्य ने राज्य व केन्द्र सरकार से मांग कि है की उत्तराखंड के मध्यम वर्गीय लोगो को कम से कम प्रती परिवार 10 हजार रूपए आर्थिक सहायता दी जाय। हजारो करोड का फंड घोषित किया गया है मगर मध्यम वर्ग इस से वंचित है। छोटे मध्यम समाचार-पत्र स्वामी और फिल्ड मे कार्य कर रहे पत्रकारो को भी आर्थिक सहायता की दरकार है, मौर्य ने जारी बयान मे कहा की सोचने वाली बात यह है की मिठाई की दुकान वाले भारी नुकसान मे है, कपडे, कॉस्मेटिक, स्टेशनरी, रेस्टोरेंट चलाने वाले छोटे छोटे व्यवसायी बहुत परेशान है यह अपनी मजबूरी किसी से बया भी नही कर पा रहे है, ट्यूशन पढा कर अपने परिवार का पेट भरने वाले, बर्तन बेचने वाले छोटी मोटी दिहाड़ी व नौकरी करने वाले सब परेशान है। ऐसे मे सरकार को बढा दिल दिखाते हुए इन सभी की मदद करनी चाहिए साथ ही व्यापार ठप है तो लोन पर ब्याज माफ किया जाना चाहिए ताकि यह दोहरी मार से बच सके। उन्होंने कहा की राशन की दुकान पर आधार कार्ड पर राशन किट सरकार को देने की योजना बनानी चाहिए जिसमे मास्क और सेनेटाइजर के साथ जरूरत का सारा सामान हो । इस प्रकार सरकार आपदा फंड का सही उपयोग कर सकती है। शुक्रवार को मौर्य ने कार्यकर्ताओ से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात की और लोगो तक अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने को दिशानिर्देश दिये और साथ ही यह भी कहा की उनकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड न करे ताकि किसी के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे ।