जानिए, प्रद्युम्न हत्याकांड में माली फैक्टर, जिसके सच को पुलिस मानती रही झूट
गुरुग्राम । छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी टीम रेयान इंटरनेशनल स्कूल के माली हरपाल के बयान को अब तक झूट मानती रही। उसे लग रहा था कि सब कुछ किसी के इशारे पर ही हो रहा है, लेकिन एसआइटी को माली फैक्टर पर बैकफूट पर आना पड़ा। ये सब यूं ही नहीं हुआ। सीसीटीवी फूटेज आने के बाद माली की एक-एक बात सच साबित हुई। माली ने जो कहा वही सीसीटीवी फूटेज में दिखने लगा तब जाकर एसआइटी टीम को यकीन हुआ कि माली सच बोल रहा था। आखिर माली ने क्या कहा और सीसीटीवी फूटेज का क्या है सच ।
सीसीटीवी फूटेज खंगालने के बाद छात्र प्रद्युम्न हत्याकांड की जांच कर रही एसआइटी रेयान इंटरनेशनल स्कूल के माली हरपाल को मामले में गवाह बनाने की तैयारी कर रही है। एसआइटी में शामिल एक एसीपी ने भोंडसी थाने में बृहस्पतिवार को एक घंटे तक पूछताछ की।
बुधवार को भी चार घंटे तक पूछताछ की गई थी पहले पुलिस को लग रहा था कि कहीं माली हरपाल झूठ तो नहीं बोल रहा था। मगर कैमरे के फुटेज देखने के बाद पुलिस ने यह मान लिया है कि बच्चे से आने से पहले आरोपी बस हेल्पर अशोक स्कूल के अंदर आया है और बाथरूम की ओर गया है।
बताते हैं कि पुलिस ने इस बात के लिए भी हरपाल को राजी कर लिया है कि वह अदालत में गवाही देगा। इससे हरपाल की गतिविधियों पर भी पुलिस नजर बनाए हुए थी। इस पहलू से जांच की जा रही थी कि कहीं माली स्कूल प्रबंधन की ओर से रटाए गए बयान तो नहीं दे रहा है।
हरपाल के घर वाले भी परेशान थे कि कहीं पुलिस हरपाल को भी इस मामले में शामिल न कर लें। मगर पूछताछ के बाद जब बृहस्पतिवार की शाम हरपाल मोहन नगर कालोनी स्थित अपने घर पहुंचा तो घर वालों को राहत मिली।