शहर में बनाए गए फुटपाथों पर फिर सजी दुकानें
देहरादून, । शहर में बनाये गये फुटपाथों पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण कर दुकानें सजा ली गयी है जिसके चलते फुटपाथ कहीं दिखायी ही नहीं दे रहे हैं। जिला प्रशासन ने राहगीरों के चलने के लिए पल्टन बाजार ही नहीं शहर के अन्य स्थानों पर भी फुटपाथ का निर्माण कराया गया था। लेकिन उनको नाम मात्र के लिए ही फुटपाथ कहा जा सकता है सही मायने में तो वहां पर दुकानें सज गयी हैं। यह स्थिति मात्र पल्टन बाजार की नहीं है बल्कि शहर के सभी स्थानों पर बने फुटपाथों की है जहां पर लोगों ने दुकानें सजा रखी है और जिला प्रशासन इसको देखकर खामोश क्यों बैठा है यह अपने आपमें एक बडा सवाल है। जिस जिला प्रशासन ने फुटपाथ राहगीरों के चलने के बनाये और उन्हीं फुटपाथों पर अतिव्रफमण कर लिया गया है जिसको देखकर प्रशासन चुप्पी साधे बैठा है यह सोचनीय विषय है। क्योंकि जनता सोचने के लिए विवश है कि फुट कहां रखें जबकि पाथ पर तो अतिव्रफमण हो रखा है।