शिल्पी सक्सेना को मिला पीआर अवॉर्ड्स
देहरादून, । भारत के रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2022, 40 अंडर 40 के पहले संस्करण के विजेताओं की घोषणा की गई जिसमें उत्तराखंड से देहरादून में एसआर कम्युनिकेशन पीआर के शिल्पी सक्सेना को भारत का प्रतिष्ठित रीजनल पीआर अवॉर्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया। आईआरपीआरए (इंडि रीजनल पब्लिक रिलेशंस अवॉर्डस) को मुख्य तौर पर 8 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया था, जिनमें सीएसआर में एक्सीलेंस के लिए अवॉर्ड और स्टार्ट-अप कैटेगरी के लिए लीडिंग पीआर कैंपेन शामिल है। टूपल के ब्रांड मैनेजर पवन त्रिपाठी ने कहा कि आईआरपीआरए के पहले संस्करण को होस्ट करने। का अनुभव अविश्वनीय था। अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन वर्चुअल इवेंट के माध्यम से हुआ। अवॉर्ड्स की इन श्रेणियों को मुख्य रूप से पूरे भारत की प्रतिभा को पहचाने के लिए पांच जोंस-ईस्ट, वेस्ट, नॉर्थ, साउथ और सेंट्रल में विभाजित किया गया था। आईआरपीआरए के इस पहले संस्करण में 24 से अधिक राज्यों और देश के 363 आवेदकों के आवेदन देखे गए। यह अवॉर्डस इन पीआर प्रोफेशनल्स की ओर से वर्षों से किए गए सराहनीय कार्य का मूल्याकंन करने का अद्भुत माध्यम हैं। यहां ये भी उल्लेखनीय है कि शिल्पी सक्सेना पीआर के क्षेत्र में सक्रिय हैं।