दून से डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ को गांधी अस्पताल में शिफ्ट किया : प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीसी रमोला
संदीप शर्मा/देहरादून। राजधानी देहरादून में चिकित्सा सेवाओं को दुरुस्त करने के लिए बुधवार को कुछ चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को दून अस्पाल से गांधी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा निक्कू वार्ड के संचालन को 10 वार्मर समेत अन्य उपकरण भी दिए गए हैं।स्टाफ व संसाधनों की कमी के चलते गांधी अस्पताल में 10 से 15 डिलीवरी ही हो पा रही थी। इसके अलावा क्रिटिकल केस रेफर करने पड़ रहे थे। जिसके बाद प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ बीसी रमोला ने पत्र लिखकर यहां स्टाफ व संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग की थी। रमोली जी से इंडिया वार्ता ने दूरभाषा पर जानकारी ली जिसमें रमोला जी ने बताया की दून अस्पताल के नर्सिग स्टाफ को गांधी शताब्दी अस्पताल में भेजा गया है आगामी दो से तीन दिनों में सभी सेवाएं और बेहतर तरीके से जनता देना शुरू हो जायेगा।