शौर्य डोभाल ताइवान में कर रहे भारत का प्रतिनिधित्व
देहरादून, । बुलंद उत्तराखंड के संस्थापक शौर्य डोभाल इन दिनों में ताइवान की यात्रा पर हैं। जहां उन्होंने ताइवान के राष्ट्रपति राई इंग वेन एवं अन्य देशों के बड़े मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान वहां के स्वरोजगार के इकाइयां भी देखी, जो उत्तराखंड में बेरोजगार युवकों के लिये फायदेमंद हो सकती हैं।इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने वैश्विक सुरक्षा एवं आंतकवाद से निपटने के विषय में चर्चा की। शौर्य डोभाल ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए भारत द्वारा आतंकवाद को समूल नष्ट करने की योजनाओं के विषय में सभी देशों से आए प्रतिनिधियों को अवगत कराया। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने ताइवान के विदेश मंत्री, जोसेफ वू एवम् यूरोपियन पार्लियामेंट के सदस्य, डेविस मार्टिन के साथ भोजन किया।