जीवा गैंग का शार्प शूटर शाहरूख दिल्ली से गिरफ्तार
देहरादून : पश्चिमी यूपी व उत्तराखंड में कुख्यात संजीव जीवा गैंग के शार्प शूटर शाहरुख पठान को एसटीएफ ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख यूपी का 50 हजार रुपये का इनामी था, जबकि उत्तराखंड पुलिस की ओर से उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
शाहरुख बीते अप्रैल में माह में हरिद्वार के कंबल कारोबारी अमित दीक्षित व अपने भाई के हत्यारे आसिफ जायदा के पिता यासीन की हत्या कर सुर्खियों में आया था। एसटीएफ ने शाहरुख को हरिद्वार कोतवाली में दाखिल कर दिया गया, जहां से उसे कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया।
अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में शाहरुख पठान की गिरफ्तारी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शाहरुख पठान उर्फ पठान उर्फ धप्पू (24) पुत्र जरीफ खान निवासी टंकी चौक खालापार थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर संजीव जीवा गैंग का खास शार्प शूटर है।
बीते साल हरदोई जेल से मुजफ्फरनगर में पेशी पर आने के दौरान शाहरुख पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था। इस दौरान उसने हरिद्वार में बीती पांच मार्च को कंबल कारोबारी अमित दीक्षित उर्फ गोल्डी की हत्या कर दी। इसके कुछ दिन बाद ही शाहरुख ने अप्रैल में आसिफ जायदा मर्डर केस के अहम गवाह उसके पिता यासीन को भी मुजफ्फरनगर में गोलियों से भून डाला।
एडीजी ने बताया कि दरअसल हरिद्वार के कंबल कारोबारी की हत्या धोखे में हुई थी। दरअसल शाहरुख, मुजाहिद व विक्की ठाकुर सुभाष सैनी को मारना चाहते थे। इसके लिए मुजाहिद व विक्की ठाकुर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि शाहरुख सुभाष सैनी की हत्या की फिराक में था।
वह कुछ महीने तक देहरादून में ही था, लेकिन पुलिस की घेराबंदी बढ़ने के बाद वह लखनऊ, मऊ होते हुए दिल्ली फरार हो गया। दिल्ली में वह बटाला हाउस में छिपकर रह रहा था। मंगलवार देर रात शाहरुख को दिल्ली यूनिवर्सिटी के मेट्रो स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया गया। एडीजी ने एसटीएफ को बीस हजार रुपये का इनाम दिए जाने की भी घोषणा की है।