शेयर बाजार: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी स्थिर
मुंबई: शेयर बाजारों में आज शुरुआती कारोबार में हुआ लाभ जल्द ही नीचे आ गया और सुबह के कारोबार में इनका रुख स्थिर रहा. वैश्विक संकेत मजबूत रहने के बावजूद बैंकिंग, वाहन, रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गई.बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 10 बजे के आसपास 36.06 अंक यानी 0.11% घटकर 33,776.69 अंक पर स्थिर हुआ. जबकि इसकी शुरुआत में यह 148.38 अंक यानी 0.43% सुधरकर 33,961.13 अंक पर खुला था.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 3.95 अंक यानी 0.04% गिरकर 10,431.60 अंक पर स्थिर हुआ.
ब्रोकरों के अनुसार, सुबह में शेयर बाजारों के चढ़ने की अहम वजह रीयल्टी, ऊर्जा और अवसंरचना क्षेत्र के शेयरों में उछाल आना रही.
बाद में बिकवाली के चलते शेयर बाजार में स्थिरता देखी गई.