शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान किसी प्रिंसेस से कम नहीं
नई दिल्ली । शाहरुख खान और गौरी खान की लाडली बेटी सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अकसर फैन्स को ट्रीट देती हैं। जबसे उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट पब्लिक किया है, उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है। सुहाना खान ने भले ही अभी बॉलीवुड डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन उनके नाम से फैन्स ने इंस्टाग्राम अकाउंट बनाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने अपना 20वां जन्मदिन मनाया। इस बीच सुहाना खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सुहाना खान ने फोटो में प्रिंसेस जैसमीन की टी-शर्ट पहनी हुई है। फोटो में वह मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने टी-शर्ट को ब्लैक पेंसिल स्कर्ट के साथ मैच किया है। फोटो उनके एक दोस्त ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी और उन्हें बर्थडे विश किया था।