हिमाचल में शाह बनाएंगे रणनीति
शिमला। हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए अमित शाह ही रणनीति बनाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 जून को शिमला में भाजपा नेताओं, सांसदों व विधायकों के साथ रणनीति तैयार करेंगे। अमित शाह के शिमला आने की मौखिक सूचना प्रदेश के भाजपा नेताओं को दे दी गई है। अमित शाह एक दिवसीय शिमला दौरे के दौरान राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में प्रदेश के मंत्रियों, भाजपा सांसदों व
विधायकों के साथ बैठक करेंगे। वह सांसदों के संबंध में फीडबैक लेने के साथ प्रत्याशियों और लोगों में लोकसभा चुनाव के लिए मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे। वह लोकसभा की चारों सीटों को जीतने के लिए भाजपा नेताओं को दिशानिर्देश जारी करेंगे। अमित शाह जयराम सरकार के कार्यों का भी ब्योरा लेंगे। कांगड़ा से भाजपा सांसद शांता कुमार लोकसभा चुनाव लड़ने से इन्कार कर चुके हैं। ऐसे में इस बैठक में भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर भी मंथन हो सकता है। सतपाल सत्ती, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 जून को शिमला आएंगे। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति भी तैयार की जाएगी।