छत्तीसगढ़ में भी शाह कसेंगे पेंच
रायपुर। भाजपा हाईकमान ऐसे राज्यों में कोई रिस्क लेने को तैयार नहीं है जहां पार्टी लगातार कई सालों से सत्ता में है और जल्द फिर चुनाव होने वाले हैं। छत्तीसगढ़ राजस्थान और मध्यप्रदेश में चुनाव होना है।
राजस्थान और मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्षों के इस्तीफे हो चुके हैं। आंध्रप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष हरिबाबू को भी हटा दिया गया। जिस तेजी से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह धड़ाधड़ इस्तीफा ले रहे हैं उससे छत्तीसगढ़ में भी भाजपा संगठन में हड़कम्प मच गया है।संगठन के वरिष्ठ नेता मान रहे हैं कि यहां भी पार्टी अध्यक्ष धरमलाल कौशिक की कुर्सी खतरे हैं। छत्तीसगढ़ में पार्टी 14 साल से सत्ता में है। इस चुनाव में संघ और पार्टी के आंतरिक सर्वे में स्थिति अच्छी नहीं बताई गई है। संगठन में फेरबदल कर यह संदेश देने की कोशिश हो सकती है कि दूसरों को भी अवसर मिल सकता है। अमित शाह चुनावी साल में संगठन के सूत्र अपने पास रखना चाहते हैं।