मध्यप्रदेश में सामान्य से तेज बारिश, बाढ़ जैसी स्थिति से बिगड़े हालात
मध्यप्रदेश में राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिस के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जहाँ मौसम विभाग ने आने वाले अगले 48 घंटे में एक बार फिर से जोरदार बारिस होने की घोषणा की है, तो वही राजधानी भोपाल में अभी तक सामान्य से 74 प्रतिशत अधिक बारिस हो चुकी है। वही पूरे प्रदेश की बात की जाए तो यहाँ सामान्य से 19 प्रतिशत अधिक बारिस अभी तक हो चुकी है। जिसके चलते प्रदेश की सभी नदियाँ और नाले उफान पर है।प्रदेश में बारिश और बाढ़ का कहर इस कदर जारी है कि राज्य के 36 जिले भारी बारिश से जूझ रहे हैं। बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. प्रदेश में बाढ़ और बिजली की वजह से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़कर 70 हो गया है। 15 जून से 15 अगस्त तक अतिवर्षा से 55 और बिजली गिरने से 15 लोगों की मौत हो चुकी है यही नहीं इस दौरान 225 पशुओं की भी मौत हुई है।मध्य प्रदेश के 36 जिले इस समय मूसलाधार बारिश की चपेट में हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के मालवांचल, चंबल और मध्यक्षेत्र में सामान्य से अधिक बारिस हुई है। जिसके चलते उज्जैन, मंदसौर, नीमच, रतलाम, आगर, शाजापुर, देवास, भोपाल, रायसेन, विदिशा, होशंगाबाद, राजगढ़, सीहोर, गुना, शिवपुरी समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है।भारी बारिश के चलते नर्मदा, शिवना, बेतवा और ताप्ती नदियों के अलावा कई नदियां और नाले उफन पर हैं। यही नहीं प्रदेश में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते कई इलकों से संपर्क कटा हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.