कांग्रेस के पार्षद का दावा- दिल्ली में चार दिन के दौरान प्रदूषण से 71 लोगों की मौत
नई दिल्ली । भले ही अभी दिल्ली में प्रदूषण के चलते होने वाली मौत का कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस पार्षद अभिषेक दत्त ने पिछले चार दिन में प्रदूषण के चलते 71 मौत होने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार दिनों में लोगों की मरने की मौत जानकारी ज्यादा मिल रही है। यह सभी मौतें प्रदूषण के चलते ही हुई हैं।
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में अभिषेक दत्त ने कहा कि निजामुद्दीन के श्मशान घाट पर 10-11 लोगों का औसतन अंतिम संस्कार किया जाता था, लेकिन अब यह आकड़ा 71 तक पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में 103 वर्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि वह सेहतमंद थे। अभिषेक दत्त ने कहा कि प्रदूषण को लेकर उन्होंने पिछले दिनों महापौर से सदन की विशेष बैठक बुलाने की माग की थी। लेकिन अभी तक उस पर कुछ भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि निगम को प्रदूषण से निपटने के लिए दीर्घकालीन उपाय करने होंगे।