जीएमवीएन-केएमवीएन कार्मिकों को सातवें वेतनमान का तोहफा
देहरादून : लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) और कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) कार्मिकों की सातवें वेतनमान की मुराद पूरी हो गई। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने मंगलवार को इस संबंध में शासनादेश जारी किया। नए वेतनमान की मंजूरी के साथ ही उक्त दोनों निगमों में रिक्त पदों को फ्रीज कर भर्ती पर रोक लगा दी गई है।
उक्त दोनों निगमों के कार्मिकों को सातवां वेतन पाने के लिए सवा माह इंतजार करना पड़ा। कैबिनेट ने बीती 11 अक्टूबर को उक्त दोनों निगमों को सातवां वेतनमान देने का निर्णय लिया था, लेकिन इस फैसले को आने में सवा महीने से ज्यादा वक्त लग गया। मंगलवार को इस संबंध में जारी शासनादेश में दोनों निगमों के सेवारत कार्मिकों को राज्य कर्मचारियों की भांति नया वेतनमान एक जनवरी, 2016 से अनुमन्य किया गया है।
शासनादेश में कहा गया है कि दोनों निगमों को कार्ययोजना बनाकर आमदनी के संसाधनों में इजाफा करना होगा। नए वेतन से जीएमवीएन व केएमवीएन में कार्यरत 1600 से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इन्हें सातवां वेतनमान का लाभ देने से प्रतिवर्ष 72.93 करोड़ रुपये का व्ययभार आएगा।