सेवानिवृत्त फौजी से सात लाख की ठगी
देहरादून। वन विभाग में भांजे की नौकरी लगवाने के नाम पर जालसाज ने सेवानिवृत्त फौजी से सात लाख रुपये की ठगी कर ली। फौजी ने गुरुवार को आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि रकम मांगने पर वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस के अनुसार विजयपाल सिह नेगी निवासी नयागांव हाथीबड़कला थाना कैन्ट भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हैं।उनका आरोप है कि करीब एक वर्ष पूर्व यादवानन्द सेमवाल निवासी नयागांव गोपीवाला हाथीबड़कला का उसके घर पूजा-पाठ कराने के बहाने आना-जाना शुरू हुआ। इस दौरान उसने कहा कि वन विभाग में उसकी अच्छी जान पहचान है। उसने कहा कि वह उसके भान्जे जगमोहन सिह रावत की वन विभाग में नौकरी लगवा देगा। उस पर विश्वास कर सितम्बर से दिसम्बर 2019 के बीच रकम देने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद उसने अपने परिचित नवीन कुमार शर्मा के माध्यम से उनसे सात लाख रुपये लिए। इसके कुछ दिन बाद उसने वन विभाग का एक ट्रेनिंग पत्र दिया। इसकी पड़ताल की तो वह फर्जी निकला। इसके बाद उससे रकम वापस मांगी गई तो वह आनाकानी करने लगा। कुछ दिन बाद उसने साठ हजार रुपये वापस कर दिए। लेकिन बाकी पैसे अभी तक नहीं लौटाए हैं। मांगने पर वह धमकी देता है। पुलिस ने यादवानंद सेमवाल व नवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।