सर्पीली सड़कों ने दो की जीवन लीला की समाप्त
देहरादून/त्यूणी। त्यूणी-चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलवाड़ा गांव के समीप एक कार गहरी खाई में गिर गयी। हादसे में विकासनगर तहसील में कार्यरत एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गयी। जबकि कर्मचारी की बेटी सुजाता 32 वर्ष ने हायर सेंटर रेफर करते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक के दामाद और नातिन गंभीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों और राजस्व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से बाहर निकाला। राजस्व पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हनोल महासू मंदिर के सचिव मोहनलाल सेमवाल का बेटा जितेंद्र सेमवाल, उनकी पत्नी सुजाता और बेटी प्रियांजली अपने गांव मैंद्रथ से कार में सवार होकर देहरादून जा रहे थे। त्यूणी बाजार में जितेंद्र सेमवाल के ससुर श्यामलाल जोशी 56वर्ष ड्यूटी पर जाने के लिए कार में सवार हो गये।वह विकासनगर तहसील में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर तैनात थे। त्यूणी से करीब 17 किमी दूर सिलवाडा गांव के पास कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। जिससे तहसील कर्मी श्यामलाल जोशी की मौके पर मौत हो गयी। जबकि कर्मचारी की बेटी सुजाता ने रास्ते में दम तोड़ा। जितेंद्र सेमवाल और बेटी प्रियांजली गंभीर रूप से घायल हो गये।स्थानीय लोगों को जब दुर्घटना का पता चला तब स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को सूचना दी। स्थानीय लोगों व राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को खाई से निकालकर पीएचसी त्यूणी में भर्ती कराया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया। पीएचसी त्यूणी के प्रभारी डॉ. नरेंद्र राणा ने बताया कि घायलों को गंभीर चोटें होने के कारण उन्हे हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है।