मौद्रिक समीक्षा बैठक से पहले सेंसेक्स 111 अंक मजबूत खुला
मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 111 अंक मजबूत खुला. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा आज ही मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद लगाई जा रही है. बाजार का सेंसेक्स 111 अंक की बढ़त के साथ 32,687 अंक पर मजबूत खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,138 अंक की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. ब्याज दर आधारित शेयर मांग में थे. मौद्रिक नीति समिति आज ब्याज दरों पर फैसला करेगी.
कुछ कंपनियों के मजबूत तिमाही नतीजों से भी बाजार की धारणा को बल मिला है. एशियाई बाजारों के मजबूत संकेतों से भी बाजार में तेजी आई है. बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 111.31 अंक या 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 32,686.48 अंक पर पहुंच गया. इससे पहले 27 जुलाई को सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 32,672.66 अंक का रिकॉर्ड स्तर छुआ था.
इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 265.29 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 23.20 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,137.85 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है.