गणेश चतुर्थी के मौके पर घरेलू शेयर बाजार आज बंद

मुंबई: गणेश चतुर्थी के मौके पर घरेलू शेयर बाजार आज बंद हैं. बंबई शेयर बाजार में कल यानी गुरुवार को सतर्कता भरे कारोबार में लगातार तीसरे दिन बढ़त दर्ज हुई. घरेलू निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 28 अंक चढ़ा था.

दरअसल, एशियाई बाजारों के मिलेजुले रुख तथा वॉल स्ट्रीट में कल दर्ज हुई गिरावट के बावजूद यहां बाजार में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 28.05 अंक या 0.09 प्रतिशत के लाभ से 31,596.06 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 31,678.19 से 31,546.05 अंक के दायरे में रहा. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 309.16 अंक चढ़ा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 4.55 अंक या 0.05 प्रतिशत की बढ़त से 9,857.05 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान यह 9,881.50 से 9,848.85 अंक के दायरे में रहा.

सेंसेक्स और निफ्टी ने आठ सप्ताह में यह सातवीं साप्ताहिक बढ़त दर्ज की. साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 71.38 अंक या 0.22 प्रतिशत और निफ्टी 19.65 अंक या 0.19 प्रतिशत चढ़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *