शेयर बाजार : कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 75 अंकों की तेजी के साथ 32,380 के पार
मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को मजबूती का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 09.50 बजे 75.94 अंकों की बढ़त के साथ 32,385.82 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 18.80 अंकों की मजबूती के साथ 10,033.30 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.32 अंकों की मजबूती के साथ 32412.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 20.2 अंकों की बढ़त के साथ 10,034.70 पर खुला.
दो कंपनियां- कोच्चि शिपयार्ड और सिक्युरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज (इंडिया) 2000 करोड़ से अधिक रकम जुटाने के लिए इस हफ्ते प्रारंभिक शेयर निर्गम (आईपीओ) लाएंगी. सिक्युरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज के शेयरों की बोलियां 31 जुलाई से 2 अगस्त के बीच लगेंगी. कोच्चि शिपयार्ड के आईपीओ 1 से 3 अगस्त के दौरान खुले रहेंगे.