ग्रीन जोन में खुलने के बाद शेयर बाजारों में अब गिरावट का रुख
मुंबई: देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.39 बजे 21.56 अंकों की गिरावट के साथ 34,411.51 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 7.10 अंकों की कमजोरी के साथ 10,625.10 पर कारोबार करते देखे गए.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 38.41 अंकों की बढ़त के साथ 34471.48 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 4.85 अंकों की मजबूती के साथ 10,637.05 पर खुला.