कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 34,000 के स्तर के पार
मुंबई: कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजारों में तेजी पर कारोबार होता देखा जा रहा है. सेंसेक्स 80 अंक तेजी के साथ 34,000 का स्तर पार कर गया जबकि निफ्टी 10,534 के स्तर के पार चला गया. सुबह 9 बजकर 24 मिनट पर निफ्टी 32 अंक तेजी के साथ 10537 के स्तर पर देखा गया. सेंसेक्स 92 अंक तेजी के साथ 10537 के स्तर पर देखा गया.
बंबई शेयर बाजार में गुरुवार को तीन दिन से चली आ रही गिरावट के सिलसिले पर ब्रेक लगाया और सेंसेक्स 176 अंक के उछाल के साथ 33,970 अंक पर पहुंच गया. दरअसल सरकार द्वारा बैंकों के पुन: पूंजीकरण कार्यक्रम पर आगे बढ़ने से बाजार की धारणा में सुधार हुआ. वित्त मंत्रालय ने डूबे कर्ज के बोझ से दबे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुन:पूंजीकरण के लिए संसद से 80,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय की मंजूरी मांगी है. बांडों के जरिये बैंकों में पूंजी डाली जाएगी.
प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 176.26 अंकों की तेजी के साथ 33,969.64 पर और निफ्टी 61.60 अंकों की तेजी के साथ 10,504.80 पर बंद हुए.