एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से सेंसेक्स 46 अंक चढ़ा, आईटी, तेल एवं गैस, रीयल्टी नफे में
मुंबई: एशियाई बाजारों के मजबूत रुख से आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बढ़त के साथ खुला. अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने अपनी दो दिन की नीतिगत बैठक के बाद ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं करने की घोषणा की है. इसके अलावा फेडरल रिजर्व ने आर्थिक परिस्थितियां बेहतर रहने की भी उम्मीद जताई है. इसी के चलते आज एशियाई बाजारों में तेजी आई. इससे बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 45.53 अंक या 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 33,645.80 अंक पर मजबूत खुला.
कल सेंसेक्स 387.14 अंक चढ़कर 33,600.27 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था. स्वास्थ्य सेवा, टिकाऊ उपभोक्ता सामान, आईटी, तेल एवं गैस, रीयल्टी, प्रौद्योगिकी और बैंकिंग शेयर लाभ में चल रहे थे.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 8.55 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,449.05 अंक पर पहुंच गया.
News Source: khabar.ndtv.com