मौद्रिक समीक्षा से पहले उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 67 अंक टूटा
मुंबई: देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 67.28 अंकों की गिरावट के साथ 32,802.44 पर और निफ्टी 9.50 अंकों की गिरावट के साथ 10,118.25 पर बंद हुआ. बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजों की घोषणा से पहले बाजार में गिरावट रही. आरबीआई की दो दिन की मौद्रिक समीक्षा बैठक मंगलवार को शुरू हुई. विशेषज्ञों का कहना है कि रिजर्व बैंक मौद्रिक समीक्षा में नीतिगत दरों में बदलाव नहीं करेगा, क्योंकि उसका ज्यादा ध्यान मुद्रास्फीति को काबू में रखने पर है. फिच रेटिंग्स द्वारा चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी की वृद्धि दर के अनुमान को 6.9 प्रतिशत से घटाकर 6.7 प्रतिशत किए जाने से भी बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
सेंसेक्स के 30 में से आठ शेयरों में तेजी रही. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.92 फीसदी), भारती एयरटेल (1.18 फीसदी), रिलायंस (1.11 फीसदी), सन फार्मा (0.52 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे – हीरो मोटर कॉर्पोरेशन (2.31 फीसदी), विप्रो (2.29 फीसदी), टाटा स्टील (1.71 फीसदी), एनटीपीसी (1.70 फीसदी) और ओएनजीसी (1.52 फीसदी). बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में मिलाजुला रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 69.47 अंकों की तेजी के साथ 16,812.07 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 5.66 अंकों की गिरावट के साथ 17,918.71 पर बंद हुआ.
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 55.69 अंकों की गिरावट के साथ 32814.03 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.5 अंकों की कमजोरी के साथ 10,118.25 पर खुला.