वैश्विक बाजारों में गिरावट, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 57 अंक नीचे
मुंबई: वैश्विक बाजारों की नरमी को देखते हुये बंबई शेयर बाजार में आज शुरुआती दौर में सेंसेक्स 57 अंक नीचे 33,194.35 अंक पर आ गया. इस दौरान बैंकिंग, दूरसंचार, आटो, तेल एवं गैस और औषधि क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का रुख रहा. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 56.58 अंक यानी 0.17 प्रतिशत गिरकर 33,194.35 अंक पर आ गया. कल के उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सूचकांक 32.12 अंक गिरा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी आज शुरुआती दौर में 36.20 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 10,272.75 अंक रहा.
इस दौरान धातु, आटो और तेल एवं गैस क्षेत्र सहित अन्य अलग अलग क्षेत्रों के सूचकांक में 0.92 प्रतिशत तक की गिरावट रही. शेयर ब्रोंकरों के अनुसार, कारोबार पर विदेशी बाजारों की गिरावट का असर रहा. एशियाई बाजारों में शुरुआत गिरावट के साथ हुई, जबकि अमेरिका का वॉल स्ट्रीट भी कल गिरावट में रहा. अमेरिका में कंपनी कर की दर में कटौती होने में देरी हो सकती है. इस आशंका में बाजार में गिरावट का रुख रहा.
सेंसेक्स में शामिल कंपनियों के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.11 प्रतिशत की गिरावट टाटा मोटर्स के शेयर में देखी गई. हालांकि, कंपनी ने कल ही दूसरी तिमाही के परिणाम जारी किये हैं, जिसमें टाटा मोटर्स के शुद्ध लाभ में तीन गुणा वृद्धि दर्ज की गई है. एशियन पेंट्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी गिरावट रही.
एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.20 प्रतिशत नीचे रहा. जापान का निक्केई सूचकांक भी शुरुआती कारोबार में 1.38 प्रतिशत गिर गया. शंघाई कंपोजिट सूचकांक भी 0.21 प्रतिशत नीचे रहा. अमेरिका का डाउ जोंस शेयर सूचकांक कल कारोबार की समाप्ति पर 0.43 प्रतिशत नीचे रहा.