शेयर बाजारों में जश्न, सेंसेक्स पहली बार 34,000 के पार, निफ्टी भी नई ऊंचाई पर
मुंबई: देश के शेयर बाजारों ने मंगलवार को नए रिकॉर्ड स्तर को छू लिया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अब तक के सबसे उच्च स्तर पर बंद हुए. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों पर आधारित सेंसेक्स यह 70.31 अंक चढ़कर 34,010.61 अंक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 38.50 अंक की बढ़त के साथ 10,531.50 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ. दिन में कारोबार के दौरान यह 10,545.45 अंक के उच्च स्तर तक गया था. मिडकैप और स्मॉल कैप में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की.
सेंसेक्स सुबह 40.46 अंकों की तेजी के साथ 33980.76 पर खुला और 70.31 अंकों या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 34,010.61 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,061.88 के ऊपरी और 33889.75 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 133.16 अंकों की तेजी के साथ 17706.94 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 120.60 अंकों की तेजी के साथ 19,111.80 पर बंद हुआ.
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में तेजी रही. सर्वाधिक तेजी वाले क्षेत्रों में टेलीकॉम (2.28 फीसदी), रियल्टी (1.51 फीसदी), मेटल (1.23 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (0.86 फीसदी) प्रमुख हैं.
बाजार विश्लषकों का कहना है कि घरेलू सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली और खुदरा निवेशकों के सकारात्मक रुख का बाजार पर असर पड़ा है.