शेयर बाजारों में तेजी का रुख, सेंसेक्स 113 अंक सुधरा, निफ्टी 10,000 अंक के पार
मुंबई: महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों के आज जारी होने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113 अंक चढ़ गया और निफ्टी 10,000 अंक के आंकड़े को पार कर गया. इसके अलावा घरेलू निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चलने का भी शेयर बाजारों को समर्थन मिला है.
वैश्विक बाजारों में तेजी से सेंसेक्स-निफ्टी चढ़े
बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व का पिछली बैठक का ब्यौरा जारी होने के बाद वाल स्ट्रीट एक रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ जिसके चलते घरेलू शेयर बाजार में भी तेजी का रुख रहा.
इस सप्ताह दो कंपनियों के आईपीओ, 12,300 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे
बंबई शेयर बाजार का, 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित शेयर सूचकांक सेंसेक्स 112.53 अंक यानी 0.35% चढ़कर 31,946.52 अंक पर खुला. कल सेंसेक्स 90 अंक गिरकर बंद हुआ था.
इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.60 अंक यानी 0.36% सुधरकर 10,021.40 पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार, आज अगस्त के लिए औद्योगिक उत्पाद के आंकड़े और सितंबर के उपभोक्ता महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले निवेशकों ने बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, जिसके चलते बाजार में धारणा मजबूत रही है.
News Source: khabar.ndtv.com