वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने पुलिस कार्मिक को कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया
प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऐसे पुलिस कार्मिक जो लाक डाउन के दौरान कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव एवं ड्यूटी लगन मेहनत से करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ- साथ मानवता का भी धर्म निभाते हुए तथा ऐसे नागरिक जो लगातार जरूरतमंदो की सहायता के साथ ही पुलिस प्रशासन के कार्यो में भी सहयोग एवं सहायता कर कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्हें प्रतिदिन कोरोना वारियर्स आफ द डे से सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में *का0 329 ना0पु0 जीवन फुलारा थाना भतरौजखान द्वारा लाॅकडाउन अवधि में जनता को सामाजिक दूरी का पालन, मास्क पहनने, सैनेटाईजर का प्रयोग करने के साथ-साथ आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाये जाने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गयी। *पीआरडी कृष्णा चौहान महिलाथाना लाॅकडाउन अवधि में पल्यू, भटकोट, सुपई, अलई, बाड़ेछीना आदि गाॅवों में जाकर आमजन को कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त जरूरतमन्दों को मास्क वितरित किये गये आपका कार्य सराहनीय है। दोनों कोरोना योद्वाओं को आज दिनाॅक- 29.08.2020 के कोरोना वारियर आँफ द डे से सम्मानित किया जाता है।