भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत बने क्षेत्रीय जनता एवं गरीब मजदूरों के लिए संकटमोचक
संदीप शर्मा
देहरादून, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने तीन वार्डो में वार्ड संख्या 96,65,32 में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले गरीब परिवारों के तकरीबन 200 परिवारों तक राहत सामग्री मुहैया कराई, जिससे वह अपने घर पर रहकर परिवार का भरण पोषण कर सकें। इस मौके पर देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा ने भी गोविन्द गढ़ एवं विजय पार्क के लोगों को कच्चा राशन मोदी किट जरूरमदों को दी उन्होने कहा भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सदस्य इस करोना महामारी में कहीं ना कहीं अपने स्तर पर कार्य कर रहा है, जिससे संगठन को और मजबूती मिलेगी ३४ गोविंदगढ़ में १५० लोगों को राशन वितरण किया गया जो कि देहरादून के प्रथम नागरिक महापौर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा वितरण कराया गया सभी क्षेत्रवासियों को महापौर का स्नेह मिला महापौर का जनता ने धन्यवाद दिया आज भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत जी के माध्यम से वार्ड ३८ पंडितवाड़ी में जरूरतमंद एवं गरीबों को ६५ मोदी किट राशन वितरित किया गया । सभी क्षेत्रवासीयों ने दिनेश रावत जी का धन्यवाद प्रकट किया भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने सबसे निवेदन किया कि आपदा के समय अगर हम लोग मिलकर रहे और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए तो जल्द इस महामारी से हम लोगों को निजात मिल जाएगी, जिससे आने वाला समय हमारा खुशहाल होगा। अगर हमने जरा सी भी गलती की तो वह बहुत ही दुखदाई हो सकता है। मेरा सबसे निवेदन है कि अपने अपने निवास स्थान पर रहे और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करे। मौके पर क्षेत्र के सम्मानित पार्षद आदरणीय रमेश काला, पूर्व पार्षद श्रीमती अंजू बिष्ट भाजपा वार्ड अध्यक्ष अंकित धौंडियाल , महामंत्री मनीष पाल,देवेंद्र असवाल , मुकेश मेहरा जी एसएस रावत जी विलियम जी दीपक ग्वारी , अतुल बिष्ट , राजेश पाल ,सुनील बिष्ट , आर विलियम्स , पार्षद पति एवं पूर्व पार्षद सुरेंद्र कुकरेजा पूर्व सभासद इंद्रमोहन सिंह रावत, आदरणीय विनोद मित्तल, शेर सिंह राणा , संजय मिश्रा ,श्रीमती चित्रा राणा जी सुरेश बाल्मीकि ईशा सूद जी भानु चमोली और क्षेत्र की जनता मौजूद रही ।