देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत आम से खास के लिए बने संकटमोचक
देहरादून। आज देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भा ज पा नेता भाई दिनेश रावत जी द्वारा थाना वसंत विहार में भी कोरोना वायरस जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए शरीर में इमयूनिट पावर को बढाने के लिए सरकार द्वारा प्रमाणित होम्योपैथिक की दवा “आर्सेनिक आइब 30” (Arsenic Aib 30) व “आयुर्वेदिक की आयुष रक्षा” किट जिसमें कि जडी बूटियों से तैयार किया गया पाउडर है जिसे उबालकर काढा तैयार कर पीने से श्वास बुखार जैसी बीमारी में भी इस्तमाल किया जा सकता है इसके अलावा इस पैकेट में अश्वगंधा व शंसमनी बटी की गोलियां भी हर दवाई को प्रयोग करने की विधि दवाइयों के साथ ही बतायी गयी है. उक्त दवाइयों के साथ साथ सैनेटाइजर व मास्क भी थानाध्यक्ष श्री नत्थीलाल उनियाल जी के समक्ष सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रदान किया गया. दिनेश रावत जी द्वारा प्रेमनगर पंडितवाडी थाने में भी इन दवाइयों को बांटा जा चुका है, दिनेश रावत जी द्वारा समय-समय पर हर किसी की जरुरत को पूरा किया जा रहा है. और आगे भविष्य में भी करते रहेंगे. आज के उक्त सामाजिक कार्य में वार्ड 40 के अध्यक्ष विनोद रावत जी व भा ज पा के वरिष्ठ युवा नेता हिम्मत सिंह भंडारी व युवा नेता शुभम रावत मौजूद थे. धन्य है कैंट विधानसभा क्षेत्र जहाँ एक से बढ़कर एक दानवीर जन्में हैं.।