भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर होम्योपैथिक दवाई वितरित की
देहरादून। आज कैंट विधानसभा के अंतर्गत डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के उपलक्ष्य में वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत द्वारा कोरोना वॉरियर्स पर्यावरण मित्रों(सफाई कर्मियों) को सम्मानित करते हुए उनको होम्योपैथिक दवाई आर्सेनिक-30 एवं आयुर्वेदिक आयुष किट वितरण करी गई। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने अपने आवास पर सभी पर्यावरण मित्रों का सम्मान करते हुए उनको दवाई उपलब्ध करवाई। इसके अलावा कैंट विधानसभा के सभी क्षेत्रों के लोगों को होम्योपैथिक एवं आयुर्वेदिक आयुष किट, मास्क व सैनिटाइजर वितरण करा जा रहा है और उसके विषय में जानकारी भी उपलब्ध कराई है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ नेता हिम्मत सिंह भंडारी, सोशल मीडिया प्रभारी सुनील घिल्डियाल जी, अनिल जुयाल जी, रणजीत सिंह राणा, श्री अतुल सिंह रावत, राजेश त्यागी, राजकुमार, आदि लोग उपस्थित थे। पर्यावरण मित्रों में प्रमोद जी, अनिल जी, ननकू जी, धर्मेंद्र जी, विनोद कुमार, संजीव कुमार, विजय कुमार, आशीष कुमार, सुमित जी, बिट्टू जी, अमित जी आदि लोग थे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता दिनेश रावत ने सभी का सम्मान करते हुए धन्यवाद किया।