जमीन खिसकती देख त्रिवेंद्र सरकार डरी और बौखलाई : उमा सिसोदिया
देहरादून, । आम आदमी पार्टी की पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री व रायपुर विधानसभा प्रभारी उमा सिसोदिया ने प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत सरकार पर लोकतंत्र की हत्या करने व विपक्ष की आवाज को दबाने का आरोप लगाया है। उमा सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार कोरोना काल की आड़ लेकर जनता व विपक्ष की आवाज को दबा रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों पर प्रदेश की निकम्मी रावत सरकार के खिलाफ जनता के सामने जा रही है जिससे सरकार बौखलाई हुई है और कोरोना की आड़ लेकर आप कार्यकर्ताओं पर जबरदस्ती मुकदमे पर मुकदमे लादे जा रहे हैं। जहाँ एक ओर मसूरी के शिफन कोर्ट के लोगों को बिना पुर्नविस्थापन के बेघर किये जाने के मुद्दे पर स्थानीय विधायक गणेश जोशी व पालिकाध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन को प्रशासन द्वारा बलपूर्वक रोका गया, दूसरी ओर विकासनगर के शीशमबाड़ा में नगर निगम के अवैध रूप से पर्यावरण मानकों के विरुद्ध पूर्व में ब्लैक लिस्टेड कंपनी द्वारा संचालित ट्रेचिंग ग्राउंड हटाये जाने की माँग कर रहे आप कार्यकर्ताओं को डरा कर मुकदमे दर्ज किये जाने की घमकी प्रशासन द्वारा दी जा रही है। आम आदमी पार्टी इसकी कड़ी निंदा व विरोध करती है। उमा सिसोदिया ने कहा कि प्रदेश में आप के सक्रिय होने और 2022 में अपनी जमीन खिसकती देख त्रिवेंद्र सरकार डरी और बौखलाई हुई है और कोरोना आपदा ऐक्ट की आड़ में जनता व विपक्ष को डरा-दबा रही है जबकि आपदा ऐक्ट का सबसे ज्यादा उल्लंघन पूरे देश में भाजपा द्वारा ही किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी संघर्ष व आंदोलन से उपजी पार्टी है और जनहित के मुद्दों सड़क से सदन तक सरकार से संघर्ष करेगी