उत्तराखंड में अप्रैल का दूसरा हफ्ता कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाने वाला, क्या लॉकडाउन का समय बढेगा
देहरादून। राज्य में अप्रैल का दूसरा हफ्ता कोरोना को लेकर चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है। यदि कोरोना संक्रमण के केस बढ़े तो सरकार लाकडाउन को कुछ और समय के लिए बढ़ाने का फैसला ले सकती है। उत्तराखंड में सोमवार तक कोरोना संक्रमण के 27 केस सामने आ चुके हैं। शुरुआती चरण में राज्य में स्थिति काबू में थी,पर जैसे ही दूसरे राज्यों से उत्तराखंड में जमाती पहुंचने शुरू हुए, उसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों की तादाद में बढ़नी शुरू हो गई।गौर करने वाली बात यह है कि कुल 27 संक्रमितों में से 20 जमाती हैं। अभी यह भी साफ नहीं है कि ये लोग किस-किस के संपर्क में आए हैं, ऐसे में आशंका है कि संक्रमितों की संख्या बढ़ सकती है। सूत्रों ने बताया कि सरकार सात से 14 अप्रैल तक की अवधि पर निगरानी के बाद लॉकडाउन को लेकर फैसला लेगी। दरअसल, यदि संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़ती है तो सरकार की पहली प्राथमिकता लोगों को इस संक्रमण से दूर रखना होगा।इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा, जो बगैर लॉकडाउन के संभव नहीं है। सूत्रों ने बताया कि राज्य के वरिष्ठ नौकरशाह इस स्थिति पर पल-पल नजर रखे हुए हैं और यदि संक्रमित व्यक्तियों से समाज के अन्य लोगों में भी संक्रमण फैलता है तो सरकार के सामने चुनौती बड़ी हो जाएगी। लिहाजा, कुछ इलाकों में आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने का कड़ा फैसला भी लिया जा सकता है।