दिल्ली में नहीं घटा प्रदूषण का स्तर, सरकार ने खोले स्कूल-गुरुग्राम में रहेंगे बंद
नई दिल्ली । पंजाब और हरियाणा के किसानों द्वारा पराली जलाने के बाद पैदा हुए स्मॉग से देश की राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अब भी खतरनाक स्तर पर है। इस बीच जहां हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूल बंद हैं, लेकिन दिल्ली में सोमवार से बच्चों के स्कूल खुल गए। हालांकि, अभिभावकों ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उन्हें मास्क के साथ स्कूल भेजा है।
Schools in #Delhi reopen, after being closed due to severe #smog conditions in the national capital. Students seen wearing masks, teachers 'say collective efforts must be made, closing schools not a solution' pic.twitter.com/Mi1isF5hhM
— ANI (@ANI) November 13, 2017
वहीं, दिल्ली सरकार पर आरोप है कि वह वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को कम करने के लिए कुछ नहीं कर पाई, लेकिन स्कूलों को शुरू करने के आदेश दे दिए गए थे। इसके विपरीत सरकार का कहना है कि प्रदूषण के चलते पांच दिन स्कूल बंद रहे, बच्चों की पढ़ाई ज्यादा बाधित न हो इसलिए स्कूलों को सोमवार (13 नवंबर) से खोले दिए गए।
वहीं, रविवार को हुई छुट्टी के बाद भी रविवार को वायु प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ गया जिसके साथ वायु गुणवत्ता खतरनाक हो गई। एजेंसियों के अनुसार यह हवा स्वस्थ लोगों के लिए भी खतरनाक है।
एयर क्वालिटी इंडेक्स द्वारा जारी अांकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के मंदिर मार्ग पर पीएम का स्तर 523,आनंदविहार पर 510, पंजाबी बाग में 743 और शादीपुर में 420 रहा। वहीं, दिल्ली के साथ गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद में प्रदूषण का स्तर दिल्ली के आसपास ही है।
According to latest AQI figures, #Delhi's Mandir Marg at 523, Anand Vihar at 510, Punjabi Bagh at 743, Shadipur at 420; all fall in the 'Hazardous' category in the Air Quality Index
— ANI (@ANI) November 13, 2017
गुड़गांव में सोमवार को बंद रहेंगे स्कूल
गुड़गांव जिला प्रशासन ने एनसीआर में धुंध और प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों को सोमवार को बंद रखने का निर्देश दिया है। जिला मजिस्ट्रेट विनय प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में धुंध और प्रदूषण को देखते हुये हमने 13 नवंबर को सभी निजी और सरकारी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
स्मॉग का असर ट्रेन यातायात पर भी पड़ रहा है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, स्मॉग के चलते 69 ट्रेनें देरी से चल रही हैं जबकि 22 ट्रेनों का समय परिवर्तन के साथ 8 ट्रेनों को रद किया गया है।
69 trains delayed, 22 rescheduled and 8 cancelled due to #smog conditions #Delhi
— ANI (@ANI) November 13, 2017