SBI ने गृहऋण की ब्याज दरों में एक महीने में की दो बार कटौती
मुंबई: लोगों के घर का सपना साकार करने के लिए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एकबार फिर राहत दी है. एसबीआई ने 75 लाख रुपये के आवास ऋणों पर ब्याज दर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की है. नई दरें 15 जून से प्रभावी होंगी. वेतनभोगी महिलाओं के लिए नई दर 8.55 प्रतिशत जबकि अन्य के लिए 8.60 प्रतिशत होगी.
एक महीने के अंदर एसबीआई की यह गृहऋण में दूसरी कटौती है. इससे पहले बैंक ने नए घर के लिए 30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ब्याज दर 8.35 फीसदी की थी. एसबीआई का दावा है कि बैंकिंग क्षेत्र में उनकी दरें अन्य बैंकों के मुकाबले सबसे कम हैं.
उल्लेखनीय है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सात जून को मौद्रिक नीति समीक्षा में एलटीवी अनुपात, जोखिम भार आदि में कमी की थी. केंद्रीय बैंक ने 75 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋणों के लिए जोखिम धारक के 75 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया.