पिथौरागढ़ में चीन सीमा पर सेटेलाइट फोन से हुई बात, खुफिया विभाग सतर्क
पिथौरागढ़ : मुनस्यारी के चीन सीमा से लगे जोहार के मार्तोली गांव के आसपास सेटेलाइट फोन से बात होने को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग सकते में है। इस वर्ष तिब्बत चीन से लगी सीमा पर दो बार सेटेलाइट फोन से बात हो चुकी है।
सेटेलाइट फोन सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधित है। इनर लाइन से आगे सेटेलाइट फोन ले जाना मना है इसके बाद सीमा पर दो बार सेटेलाइट फोन से हुई बात पकड़ में आने के बाद पुलिस और खुपिया तंत्र परेशान है।
एसपी अजय जोशी का कहना है कि फोन से बात होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि सूचना कई दिन बाद पकड़ में आती है तब तक फोन करने वाले निकल जाते है। मालूम हो कि इस क्षेत्र में वन्यजीव तस्कर और विदेशी पर्यटक सेटेलाइट फोन का प्रयोग करते है। यह क्षेत्र संचार सेवा से वंचित है।
News Source: jagran.com