अलीगढ़ में आपत्तिजनक प्रचार सामग्री बांटते रामपाल के 27 अनुयायी गिरफ्तार
अलीगढ़ । सतलोक आश्रम के संचालक रामपाल के अनुयाइयों ने रविवार को अलीगढ़ में आपत्तिजनक प्रचार सामग्र्री वितरित की। इससे हिंदूवादी लोगों ने जमकर हंगामा किया। बाद में इन अनुयाइयों को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने 27 अनुयायी को गिरफ्तार कर, चार वाहन व भारी मात्रा में प्रचार सामग्री बरामद की। बता दें कि सतलोक आश्रम हरियाणा के बरवाला में स्थित है। यह लोग जलालपुर इलाके में ये लोग पंपलेट व कई किताबें वितरित कर रहे थे। वहां गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ता अतुल राजाजी ने प्रचार सामग्री देख ली। आरोप है कि प्रचार सामग्र्री में हिंदू धर्म व विभिन्न देवी-देवताओं के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। उनकी सूचना पर तमाम हिंदूवादी व क्षेत्रीय लोग आ गए और यहां पांच लोगों को पकड़ कर जमकर हंगामा किया।
पूछताछ में इन्होंने बताया कि उनके अन्य साथी दूसरे इलाकों में हैं, जिन्हें तलाश कर पकड़ा गया। 17 देहलीगेट इलाके से और 10 लोग सासनीगेट, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों से पुलिस की मदद से पकड़े गए। साउंड सिस्टम लगे टेंपो, टिर्री, बोलेरो, मैक्स के अलावा भारी मात्रा में प्रचार सामग्र्री बरामद की गई। पूछताछ में यह भी पता लगा कि जिले के करीब 160 लोग बाबा रामपाल से जुड़े हैं। पकड़े गए लोगों में रोहन सिंह निवासी धौलपुर, राजस्थान, इंद्रपाल निवासी शाहपुर, मडराक, रामवीर निवासी विजयगढ़ आदि हैं। इस मामले की रिपोर्ट हिंदूवादी नेता ब्रजेश कंटक ने दर्ज कराई है। एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि बाबा रामपाल के सभी 27 अनुयाइयों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने की धारा समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपितों को सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट से एक-एक लाख के निजी मुचलकों पर पाबंद भी किया गया है।