एफडीए टीम द्वारा आंचल डेरी प्लांट सहित डेरी प्रतिष्ठानों में सैंपलिंग की कार्रवाई
देहरादून,। जिला अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा देहरादून श्री पीसी जोशी द्वारा बताया है कि आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखंड डॉ आर राजेश कुमार के निर्देश पर एफडीए की टीम आंचल डेरी प्लांट रायपुर से दूध और दुग्ध पदार्थों के 9नमूने एफडीए की प्रयोगशाला में क्वालिटी जांच हेतु लिए गए सैंपलिंग की कार्रवाई उपायुक्त मुख्यालय श्री जीसी कंडवाल के नेतृत्व में की गई रायपुर एवं सहस्त्रधारा रोड स्थित अन्य डेयरी प्रतिष्ठानों से भी सेंपलिंग निरीक्षण की कार्रवाई की गई एवं 10 नमूने जांच हेतु रुद्रपुर प्रयोगशाला भेजे गए जिसमें लैब रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी डेरी बेकरी प्रोडक्ट की जांच हेतु विशेष सैंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है और जिला अधिकारी महोदया देहरादून के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर भी उप जिला अधिकारी के नेतृत्व में सेंपलिंग हेतु टास्क फोर्स का गठन किया जा रहा है सैंपलिंग कार्रवाई में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह श्री योगेंद्र पांडे संजय तिवारी उपस्थित थे ।