सहसपुर पुलिस ने स्मैक के साथ एक दबोचा
देहरादून,। पुलिस ने सात ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सहसपुर पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान दर्रारेट के समीप पुलिस को एक युवक संदिग्ध हालत में घूमता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया तो वो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा कर पकड़ लिया। जब उसे हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली गयी तो उसके पास से सात ग्राम स्मैक बरामद हुई। इसपर पुलिस उसे थाने ले आयी। जहां पूछताछ में उसने अपना नाम अमजद खान निवासी सहसपुर बताया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मजदूरी करता है और विगत कुछ माह से नशा का आदि हो चुका है। अपने नशे की लत को पूरा करने और अपने घर खर्च को पूरा करने के लिए मिर्जापुर, सहारनपुर आदि से पैसो के लालच में सस्ते दाम पर स्मेक लाकर विकासनगर, सहसपुर एवम आसपास में पढ़ने वाले स्टूडेंट एवम सेलाकुई में काम करने वाले मजदूरों आदि को मोटे दाम में बेचने लगा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।