साधना सिंह उतरीं दहेज प्रथा के खिलाफ
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह कहती हैं कि मैं महाराष्ट्र की बेटी हूं और
मध्यप्रदेश की बहू हूं. पति की सहमति से ही समाज की सेवा करने के लिए आई हूं. राजस्थान और अन्य प्रांतों से भी उन्हें आशीर्वाद मिलता रहा है. सभी से उनका आत्मीय संबंध है। दहेज प्रथा को समाज से खत्म करना उनका पहला प्रयास होगा। अखिल भारतीय किरार समाज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की धर्मपत्नी व किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष
साधना सिंह ने दशहरा मैदान पर इस प्रकार की समाज सेवा का ऐलान किया। इस अवसर पर मंच पर लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ताई, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राजगढ़ सांसद रोडमल नागर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रोजगार का सवाल बड़ा सवाल है. कई स्वरोजगार की योजनाएं चल रही हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा आगे बढ़ सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अकेली खेती से पेट नहीं भर सकता. खेती के अलावा दूसरे कामों में बच्चे जाएं. किरार समाज देश की प्रगति में हर तरह से भागीदार है।