Sachin Premiere: फिल्म से पहले सुपरहिट रहा सचिन का प्रीमियर, पहुंचे शाहरुख, आमिर, अमिताभ
नई दिल्ली: ‘क्रिकेट के भगवान’ कहलाने वाले सचिन तेंदुलकर के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ (sachin a A Billion Dreams ) का उनके फैन्स को तो बेसब्री से इंतजार है ही और लोग इस मास्टर ब्लास्टर के जीवन से जुड़े उन अनछुए पहलुओं को देखना चाहते हैं, लेकिन लगता है सचिन की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड भी कम एक्साइटेड नहीं है. बुधवार को मुंबई में आयोजित हुए इस फिल्म के भव्य प्रीमियर में सुपरस्टार शाहरख खान, आमिर खान और बच्चन परिवार समेत कई बॉलीवुड व क्रिकेट जगत की हस्तियां शामिल हुईं. कान में चल रहे ‘कान फिल्म महोत्सव’ का हिस्सा बन कर लौटी एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय भी पति अभिषेक के साथ हाथ में हाथ डाले नजर आईं. सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म को देखने के लिए बुधवार को पूरी इंडियन क्रिकेट टीम एक साथ यहां पहुंची.
कल यानी 26 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के मुंबई में हुए प्रीमियर में क्रिकेट व बॉलीवुड जगत की दिग्गज हस्तियों ने भरपूर आनंद उठाया. दरअसल सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म की बुधवार को एक नहीं बल्कि दो स्क्रीनिंग हुई. इसमें पहला शो 4.30 बजे शाम का था जिसमें क्रिकेट जगत की हस्तियों ने शिरकत की तो वहीं शाम को 7.30 बजे आयोजित दूसरे शो में बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने स्क्रीनिंग का हिस्सा बने.
पूरी इंडियन टीम ने देखी ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम’.
शाहरुख खान और आमिर खान सचिन तेंदुलकर की फिल्म की स्क्रीनिंग में कुछ यूं नजर आए.
‘राबता’ के स्टार सुशांत और कृति और रणवीर सिंह भी यहां पहुंचे.
सचिन तेंदुलकर की इस फिल्म के प्रीमियर में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार जैसे शाहरख खान, आमिर खान, महानायक अमिताभ बच्चन, उनके बेटे अभिषेक बच्चन व बहू ऐश्वर्या, संगीतकार ए आर रहमान, रणवीर सिंह, अनिल कपूर, कबीर खान, आशुतोष गोवारिकर, आशा भोसले, अरशद वारसी, उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी समेत कई नामचीन हस्तियों ने शिरकत की.
जहीर खान अपनी मंगेतर और क्रिकेटर अजय जड़ेजा अपनी पत्नी के साथ.