सचिन जैन ने बालावाला क्षेत्र में 12 मजदूर परिवारों को खाद्यान्न सामग्री वितरित की
देहरादून, । मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन ने बालावाला क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले 12 मजदूर परिवारों को राहत सामग्री मुहैया कराई, जिससे वह अपने घर पर रहकर परिवार का भरण पोषण कर सकें। उन्होंने इन परिवारों को राशन के साथ-साथ मास्क भी दिए। इस मौके पर मानवधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने कहा कि संगठन का प्रत्येक सदस्य इस करोना महामारी में कहीं ना कहीं अपने स्तर पर कार्य कर रहा है, जिससे संगठन को और मजबूती मिल रही है। उन्होंने सबसे निवेदन किया कि आपदा के समय अगर हम लोग मिलकर रहे और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन किया जाए तो जल्द इस महामारी से हम लोगों को निजात मिल जाएगी, जिससे आने वाला समय हमारा खुशहाल होगा। अगर हमने जरा सी भी गलती की तो वह बहुत ही दुखदाई हो सकता है। मेरा सबसे निवेदन है कि अपने अपने निवास स्थान पर रहे और सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।