प्रद्युम्न मर्डरः फिर खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सुरक्षा पर सवाल कायम
गुरुग्राम । रेयान इंटरनेशनल स्कूल के बाथरूम में आठ सितंबर की सुबह छात्र प्रद्युम्न की हत्या के बाद एक दिन खुलने के बाद बंद हुआ स्कूल सोमवार को फिर से खुला है। स्कूल प्रशासक एवं उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने शनिवार को अभिभावकों के साथ बैठक कर घटना के बाद किए गए सुरक्षा इंतजाम की जानकारी दी, लेकिन कई अभिभावक प्रशासक की बात से सहमत नहीं दिखे।
उनका कहना था कि तीन माह बाद स्कूल का प्रबंध कार्य फिर से स्कूल प्रबंधन को दिया जा सकता है। उन्हें अब स्कूल प्रबंधन पर एतबार नहीं है। स्कूल प्रशासक की जिम्मेदारी पूरे शैक्षिक सत्र तक उपायुक्त को अपने पास रखनी चाहिए। वहीं उपायुक्त ने कहा कि उन्हें सरकार ने तीन माह की जिम्मेदारी दी है।
आगे भी फैसला सरकार को ही करना है। अभिभावक सुरेश ने कहा कि अगर तीन माह ही आप रहेंगे तो मैं अपने बच्चे को दूसरे स्कूल में ही पढ़ा लूंगा। इस बात पर विनय प्रताप सिंह ने कहा आप स्वतंत्र हैं।
उपायुक्त ने अभिभावकों को बताया कि स्कूल में सुरक्षा को लेकर जो कमियां थी। वे पूरी की जा रही हैं। अति आवश्यक कमियां सोमवार तक पूरी कर ली जाएंगी। कुछ कामों को पूरा करने में एक सप्ताह का समय लगेगा। बाकी एक माह में सभी कमियां पूरी कर दी जाएंगी।क्या थीं कमियां और उन पर क्या किया गया
स्कूल में चारदीवारी नहीं थी। चारदीवारी को करीब 15 फुट ऊंची लोहे का टिन लगाकर बना दिया गया। जहां पर दीवार नीची थी वहां पर ऊपर एक मीटर ऊंचाई तक तार लगा दिए गए।
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए अलग से वॉशरूम बना दिया गया है। स्कूल का सबसे ऊपर का फ्लोर खाली पड़ा था। उसमें कोई भी किसी समय आ जा सकता था। वहां पर किसी तरह की भी हरकत कर सकता था। उस फ्लोर को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
बाथरूम की टूटी खिड़की सही कर दी गई। स्कूल परिसर में चालीस नए कैमरे लगाने के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसी बदल सुरक्षा गार्ड बढ़ा दिए गए। सभी कर्मचारियों का वैरीफिकेशन करा लिया गया है। स्कूल में महिला सहायक भी बढ़ा दी गई।
स्कूल बस में महिला सहायक लगाई गई हैं। सुविधाएं और बेहतर तरीके से करने का कार्य चल रहा है। स्कूल बस स्टाफ या अन्य स्टाफ को बच्चों के कमरों की ओर जाने पर पाबंदी रहेगी। अभिभावक रीना ने बताया कि वह सोमवार को बच्चे के साथ स्कूल आएंगी और व्यवस्था बेहतर होगी तभी उसे छोड़ेंगे।