डॉलर के मुकाबले प्रारंभिक कारोबार में रुपया 14 पैसे मजबूत
मुंबई: बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से डॉलर बिकवाली बढ़ाये जाने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज प्रारंभिक कारोबार में रुपया डॉलर 14 पैसे मजबूत होकर 64.05 पर खुला.
डीलरों ने बताया कि अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने और घरेलू स्टॉक बाजार की शुरुआती मजबूती के कारण रुपये ने जोर पकड़ा.
कल रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे कमजोर होकर 64.19 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. इसी बीच शुरुआती कारोबार में निफ्टी 10,101.05 अंक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर और सेंसेक्स 100.51अंक यानी 0.30% चढ़कर 32,615.45 अंक पर था.