आरएसएस ने निकाला पथ संचलन
विकासनगर, । भारतीय हिंदू नव वर्ष पर आरएसएस ने पथ संचलन निकाला। पथ संचलन के दौरान नगर की महिलाओं ने की पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों का स्वागत कर उनका उत्साह वर्द्धन किया। सेलाकुई में हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा ज्वालपा देवी मंदिर से पथ संचलन का शुभारंभ किया। इस दौरान मार्ग पर जहां भी स्वयं सेवकों के कदम पड़े ,वहीं मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव हेडगेवार के चित्र पर मुख्य अतिथि ने जिला संचालक देवराज, अध्यक्ष ईश्वर सिंह, जिला कायवाह संदीप महावर, नगर कार्यवाह ज्ञान सिंह राणा, जिला प्रचारक प्रभात आदि ने पुष्पाचंन किया। मुख्य वक्ता विभाग शारीरिक प्रमुख आनंद रावत ने कहा की हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था। विक्रमादित्य ने हिंदू समाज की स्थापना की थी। कहा कि राष्ट्रीय संघ सेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव राव हेडगेवार का जन्मदिन आज ही के दिन मनाया जाता है। कहा आरएसएस की नजर में यह दिन विशेष महत्व का है। इस कार्यक्रम के बाद गणवेश में सभी संघ सेवक ने आघ सर संचालक प्रणाम का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तत्पश्चात स्वयं सेवकों ने सेलाकुई में सामूहिक रूप से हाथ में दंड लेकर प्रदर्शन किया। पथ संचलन सेलाकुई नगर के ज्वाला जी मंदिर से प्रारंभ होकर बाजार होते हुए ज्वाला जी मंदिर पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संचालन नगर कार्यवाह ज्ञान सिंह राणा ने किया। इस मौके पर रविंद्र रमोला, विजयपाल वर्तवाल, हर्षदीप महावर, त्रिभुवन सेमवाल, संजय कंडारी, हरीश बेंजवाल, दिनेश राणा, राजेंद्र बलूनी, रीसाल फस्वाण, अशोक महावार, सुमित सिंह, अनिल गॉड, प्रकाश भट्ट, शूरवीर चौहान, अनिल नौटियाल, पाली ,मंजू नेगी पूनम पंवार, निशा कोर, मधु बेजवाल, बीना, आदि शामिल रहे।