खेल जगत की महान हस्तियां करेंगी मॉडलिंग का रुख
देहरादून,। रेड कार्पेट, एथलीटों के लिए एक फैशन शो नामक कार्यक्रम की घोषणा आज संस्थापक मैप स्टूडियो, मसूद अहमद ने की। फैशन शो 31 अगस्त को देहरादून में आयोजित होगा। शो की अवधारणा के बारे में विस्तार से बताते हुए, मसूद ने कहा, “रेड कार्पेट अपने तरह का एक पहला मंच है, जो न केवल एथलीटों के लिए अद्वितीय आयाम बनाएगा, बल्कि फैशन के साथ खेल का एक बाध्यकारी संबंध भी बनाएगा, जिससे एथलीटों को एक नया अवतार मिलेगा। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि “फैशन शो खेल लोगों को मशहूर हस्तियों में विकसित होने का अभूतपूर्व अवसर प्रदान करेगा। इस शो में कई डिजाइनर, मॉडल, रेडियो जॉकी, फिटनेस एक्सपर्ट, एथलीट सीएक्सओ और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शामिल होंगे। ”मसूद ने बताया कि कुल 15 एथलीट और 15 मॉडल रैंप वॉक करेंगे। एक बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी इस अवसर पर सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पे मौजूद रहेगा। फैशन शो में लाइव प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा। शो के बारे में जानकारी देते हुए संस्थापक थ्रिल जोन पीसी कुशवाहा ने कहा, “रेड कार्पेट शो से टिकट बिक्री का पूरा हिस्सा नेत्रहीन विकलांग बच्चों को दान किया जाएगा। उठाए गए योग का उपयोग दृष्टिहीन बच्चों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए सक्षम और सशक्त बनाने के लिए किया जाएगा। ”फैशन शो थ्रिल जोन, डेली फिटनेस और वाइल्ड विटामिन ड्रिंक एंड मोर द्वारा समर्थित है। फिटनेस मोटिवेटर शक्ति मनोचा और डीओपी मैप स्टूडियोज शहबाज खान भी इस मौके पर उपस्थित रहे।