19 को दुल्हन की तरह नजर आएगा ऋषिकेश का त्रिवेणी घाट

ऋषिकेश । आगामी 19 दिसंबर को एक दिन के लिए तीर्थनगरी के त्रिवेणी घाट का स्वरूप बदल जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित राज्यसभा के उपसभापति, 21 राज्यों के विधानसभा अध्यक्षों, पांच राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, पांच राज्यों के विधान परिषद के सभापति, 27 राज्यों के विधानसभा उपाध्यक्ष, दो राज्यों के विधान परिषद के उप सभापति और 25 राज्यों के विधानसभा सचिव यहां सांध्यकालीन गंगा आरती में शिरकत करेंगे।  रविवार को श्री गंगा सभा ने बैठक कर बृहस्पतिवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। त्रिवेणी घाट पर रविवार को टीन शेड, लोहे के पिलर में रंगाई का काम किया गया। साथ ही मूर्तियों को रंगने का शुरु हो गया। बैठक में कार्यक्रम को भव्य और आकर्षक बनाने को लेकर चर्चा हुई। गंगा सभा के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने कहा कि तीर्थनगरी में इस तरह का पहला कार्यक्रम है। जिसको लेकर पूरे जोरशोर से तैयारी चल रही हैं।महामंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि पीठासीन अधिकारियों के लिए पार्किंग से आरती स्थल तक रेड कारपेट लगाया जाएगा। कारपेट के दोनों ओर विभिन्न संस्कृत विद्यालयों के ऋषिकुमार वैदिक मंत्रोच्चारण तथा स्वास्तिक मंत्र से उनका स्वागत करेंगे। उन्होंने बताया कि अन्य लोगों के लिए आरती स्थल के समीप ही अलग से बेरिकेडिंग लगाकर व्यवस्था की जाएगी।पीठासीन अधिकारियों सर्वप्रथम गंगा मैया का पूजन करेंगे। इसके बाद 16 ऋषिकुमार पंच आरती करेंगे। इसके बाद टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी के गायक पवन गोदियाल, कविता गोदियाल भजन संध्या की प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय करेंगे। इसके बाद योगाचार्य लक्ष्मी नारायण जोशी और उनकी टीम विभिन्न योग की प्रस्तुति देंगे। गंगा सभा की ओर से सभी पीठासीन अधिकारियों को गंगाजली, रूद्राक्ष की माला, उतरीय, गंगा आरती के चित्र वाला स्मृति चिह्न भेंट किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *