भारत के साथ संबंधों के रणनीतिक महत्व हैं : अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन
वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने सोमवार को कहा कि भारत के साथ अमेरिका के संबंधों के रणनीतिक महत्व हैं जो दक्षिण एशिया तक ही सीमित नहीं हैं. अचानक अफगानिस्तान पहुंचे टिलरसन ने कहा कि ट्रंप प्रशासन का मत है कि एक शांतिपूर्ण एवं स्थिर अफगानिस्तान के निर्माण में भारत अहम भूमिका निभा सकता है. उन्होंने कहा कि वहां रोजगार पैदा कर वे पहले से ही महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधियां उपलब्ध करा रहे हैं जो अफगानिस्तान के भविष्य के लिये अहम है और हमारा मानना है कि वे इसे और प्रोत्साहित करना चाहते हैं. हमारा मानना है कि अफगानिस्तान के भविष्य के लिये सही माहौल के निर्माण पर उनका (भारत का) बेहद सकारात्मक असर हो सकता है.
टिलरसन पिछले सप्ताह भारत को लेकर नीति के संदर्भ में दिये गये अपने भाषण पर पूछे गये एक सवाल का जवाब दे रहे थे. अपने भाषण में टिलरसन ने भारत-अमेरिका संबंधों के लिये व्यापक लक्ष्यों की मांग की थी.
News Source: khabar.ndtv.com