फिर लौटी KBC की हॉट सीट, बिग बी ने कहा, जवाब देने का वक्त आ गया है
नई दिल्ली: साल 2000 में बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति के साथ अरबों देशवासियों की आंखों में रातोरात अपनी नॉलेज के दम पर करोड़पति बनने का ख्वाब दिया था. वे नौवीं बार इस ख्वाब के साथ लौट आए हैं. आज नौवें सीजन का पहला एपिसोड देखने को मिला. यह कहना गलत नहीं होगा कि बिग बॉस बढ़ती उम्र के साथ और जवान होते जा रहे हैं. उनकी आवाज में वही पुराना दम खम बरकरार है और उनका जादू पहले से कम नहीं बल्कि बढ़ा ही है.
कौन बनेगा करोड़पति-9 के पहले एपिसोड की शुरुआत वही पुराने अंदाज में हुई. दस कंटेस्टेंट्स और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट. शो की पहली कंटेस्टेंट थी हिसार की सरोज वर्मा. उन्होंने 10,000 रु. जीते. मजेदार यह कि इस बार पैसा डिजिटली ट्रांसफर हुआ.
दिलचस्प यह कि दूसरे उम्मीदवार कृष्ण यादव भी हरियाणा से थे. लेकिन वे अपने इलाके में अपनी मूंछों के लिए लोकप्रिय हैं. यादव अब भी अपनी सीट पर जमे हुए हैं, और वे 12,50,000 के लिए खेल रहे है. देखना यह है कि दूसरे एपिसोड में यादव का क्या होता है. यानी फिर से बिग अपने और सवालों के चक्रव्यूह में फंसाने लगे हैं.