उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला जारी
देहरादून, । उत्तराखंड में तबादलों का सिलसिला जारी है। पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के तबादले किए। आगामी लोकसभा को देखते हुए पुलिस महकमे में कई अधिकारियों को इधर-उधर किया गया है। देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती द्वारा जिले के इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर को तबादला कर नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर के नामों की सूची के साथ आदेश जारी किया। साथ ही ये आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाये और तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती पर ड्यूटी ज्वाइन की जाए। तबादला सूची इस प्रकार है… निरीक्षक नदीम अतहर, वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून से प्रभारी निरीक्षक थाना कैंट। निरीक्षक चंद्रभान सिंह अधिकारी, पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर। निरीक्षक महेश्वर प्रसाद पुरवाल, पुलिस लाइन देहरादून से वाचक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून।निरीक्षक देवेंद्र सिंह असवाल, पुलिस लाइन देहरादून से प्रभारी डीसीआरबी/सीसीटीएनएस। उपनिरीक्षक विजय सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना कोतवाली पटेलनगर से थानाध्यक्ष थाना सहसपुर। उप निरीक्षक नत्थी लाल उनियाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष राजपुर। उप निरीक्षक दिलबर सिंह नेगी, थानाध्यक्ष प्रेम नगर से थाना प्रभारी नेहरू कॉलोनी। उपनिरीक्षक योगेंद्र गोसाई, वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना डोईवाला से थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन। उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह गहलावत, पुलिस लाइन देहरादून से थानाध्यक्ष प्रेमनगर। उप निरीक्षक धर्मेंद्र रौतेला थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली डोईवाला। उपनिरीक्षक नरेश राठौड़ थाना सहसपुर से साईबर सेल पुलिस कार्यालय। उपनिरीक्षक विजय भारती मसूरी कोतवाली से वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना पटेलनगर। उपनिरीक्षक सचिन पुंडीर चौकी प्रभारी आईएसबीटी से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली पटेलनगर उपनिरीक्षक नरोत्तम बिष्ट चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली विकासनगर। उपनिरीक्षक मनमोहन नेगी चौकी प्रभारी हाथीबड़कला से वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली मसूरी। उप निरीक्षक कमलेश शर्मा चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी आईएसबीटी। उप निरीक्षक सुनील पवार चौकी प्रभारी इंदिरा नगर से चौकी प्रभारी नेहरू कॉलोनी। उप निरीक्षक धनीराम पुरोहित थाना नेहरू कॉलोनी से चौकी प्रभारी इंदिरा नगर उप निरीक्षक राजेंद्र पुजारा थाना पटेल नगर से चौकी प्रभारी हरा वाला कोतवाली। उप निरीक्षक बृजपाल सिंह चौकी प्रभारी हररावाला से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक। उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी लखीबाग से चौकी प्रभारी हाथीबड़कला।उप निरीक्षक मोहन सिंह थाना कोतवाली शहर से चौकी प्रभारी लक्खीबाग। उप निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली पटेल नगर। उप निरीक्षक किशन चंद्र देव रानी चौकी प्रभारी खुद बड़ा से चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट कोतवाली ऋषिकेश।उप निरीक्षक रवि प्रसाद पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी खुद बड़ा कोतवाली देहरादून., उप निरीक्षक ग्रीश नेगी चौकी प्रभारी बाजार पटेल नगर से चौकी प्रभारी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश.उप निरीक्षक नीरज कुमार पुलिस लाइन देहरादून से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय देहरादून. उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली पुलिस लाइन देहरादून से एस आई एस शाखा पुलिस कार्यालय देहरादून. उप निरीक्षक विवेक राठी पुलिस लाइन देहरादून से थाना चकराता देहरादून. उप निरीक्षक दीपक तिवारी थाना ऋषिकेश से थाना सहसपुर. उपनिरीक्षक राम नरेश शर्मा चौकी प्रभारी श्यामपुर कोतवाली ऋषिकेश से थाना कोतवाली देहरादून शहर नई तैनाती. उपनिरीक्षक प्रताप सिंह कोतवाली देहरादून से थाना रायवाला। उपनिरीक्षक दीपक रावत थाना रानीपोखरी से कोतवाली देहरादून नगर। उपनिरीक्षक कमल सिह रावत कोतवाली देहरादून नगर से थाना रायपुर। उपनिरीक्षक सुरेश चंद बलूनी कोतवाली डोईवाला से कोतवाली विकासनगर। उपनिरीक्षक गणेश सिह कुटियाल कोतवाली देहरादून नगर से क्लेमनटाउन।उपनिरीक्षक हरीश सिंह थाना वसंत विहार से कोतवाली डालनवाला। उपनिरीक्षक केशवनन्द पुरोहित कोतवाली मसूरी से एसआईएस पुलिस कार्यालय देहरादून।उपनिरीक्षक राजेश सिंह कोतवाली ऋषिकेश से थाना नेहरू कॉलोनी। उपनिरीक्षक विनोद कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली मसूरी। महिला उपनिरीक्षक कविता नाथ पुलिस लाइन से थाना पटेलनगर स्थानांतरित किए गए हैं।